Jabalpur News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
  • आखिर क्यों धीमा चल रहा टीकाकरण, लाएं गति
  • कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।
  • जिले के शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम को और गति प्रदान की जाए।

Jabalpur News: दस्तक एवं टीकाकारण अभियान का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए। विकासखण्ड सिहोरा, शहपुरा एवं कुण्डम तथा जिले के शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम को और गति प्रदान की जाए। ये निर्देश गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड ने दिए।

कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर श्री गोंड ने पोषण पुनर्वास केंद्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को अधिकारियों के समन्वय से शत-प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी बनाए रखने के निर्देश दिए।

मातृ और शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विकासखण्ड बरगी एवं कुण्डम में इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत बताई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. नवीन कोठारी, डॉ. आर.के. व्यास, डॉ. जया श्रीवास्तव, डॉ. विनीता उप्पल, डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. संतोष ठाकुर, डॉ. एस.एस. दाहिया, डॉ. सारिका दुबे, मीडिया अधिकारी अजय कुरील, डीपीएम विजय पाण्डे आदि मौजूद रहे।

Created On :   18 April 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story