- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार्टन देख किया सवाल, जवाब में मिला...
Jabalpur News: कार्टन देख किया सवाल, जवाब में मिला "सुपर एक्सटेंशन"

- निरीक्षण के दौरान मेडिकल यूनिवर्सिटी काे संचालन के लिए दी गई जगह पर भी चर्चा हुई।
- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने किया सुपरस्पेशलिटी और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण
Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार को लेकर अच्छी खबर है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संदीप यादव ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक्सटेंशन के लिए जल्द से जल्द डीपीआर भेजने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को उन्होंने कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया।
वे जब सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे तो क्षमता से अधिक मरीजों के अलावा अस्पताल की गैलरी के साथ अलग-अलग विंग में दवाओं के सैकड़ों कार्टन रखे हुए थे, उन्होंने इसका कारण पूछा, जिसके बाद प्रबंधन ने स्टोर की जरूरत और अस्पताल के विस्तार की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा। अस्पताल के पीछे नर्सिंग कॉलेज से लगी हुई जगह भी दिखाई, जहां विस्तार प्रस्तावित है।
प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने एक्सटेंशन के लिए डीपीआर बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल में लग रही सीटी स्कैन मशीन से जुड़े कार्य की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी मयंक अग्रवाल भी मौजूद रहे।
लीनेक मशीन लगने वाला बंकर देखा
प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री यादव ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वह बंकर देखा, जहां लीनियर एक्सीलेटर मशीन लगेगी। प्रबंधन को बताया कि मई माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही लीनेक मशीन यहां लगाई जाएगी, इसके अलावा पीपीपी मोड पर पेट स्कैन मशीन भी लगाया जाना प्रस्तावित है। पेट स्कैन मशीन के लिए इंस्टीट्यूट के बगल में स्थित जगह पर भी चर्चा हुई।
एमयू से मिल सकती है जगह
निरीक्षण के दौरान मेडिकल यूनिवर्सिटी काे संचालन के लिए दी गई जगह पर भी चर्चा हुई। इस दौरान यह बात सामने आई कि एमयू को संभवत: ज्यादा जगह दी गई है, यह नए नार्म्स के मुताबिक नहीं है। भविष्य में मेडिकल कॉलेज के विस्तार को देखते हुए वर्तमान जगह कम पड़ सकती है। ऐसे में एमयू से जगह पुन: वापस ली जा सकती है।
बख्शे नहीं जाएंगे फर्जी चिकित्सक
पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री यादव ने कहा कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज प्रदेश में टॉप-5 मेडिकल कॉलेजों में है। यहां मरीजों का फुटफाल दिखाता है कि लोगों को उपचार पर विश्वास है। यहां की मैनपावर और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। दमोह में चिकित्सक के फर्जीवाड़े से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा। समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। आगे भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कॉलेज को अब नए भवन की जरूरत
प्रिंसिपल सेक्रेटरी सबसे पहले अधिष्ठाता कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा के बाद निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने कैजुअल्टी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधिकारियों ने पुराने भवन की स्थिति से अवगत कराया और नए भवन बनाए जाने की जरूरत भी बताई। निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता डॉ. नवनीत सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, सुपरस्पेशलिटी डायरेक्टर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा, अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डॉ. श्यामजी रावत समेत अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी रही।
कर्मचारियों ने सौंपा पत्र
मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री यादव काे पत्र सौंपा, जिसमें शीघ्र समन्वयक बैठक आयोजित कर सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान को प्रभावशील किए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, अजय दुबे, सुनीला इशादीन, राजू मस्के, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
Created On :   18 April 2025 2:41 PM IST