Jabalpur News: जाम से निजात दिलाने वाली पुलिया पर ही रोज हो रही लोगों की मुसीबत

जाम से निजात दिलाने वाली पुलिया पर ही रोज हो रही लोगों की मुसीबत
  • पेंटीनाका चौक पर दो महीने में नहीं बन पाई पुलिया
  • स्कूल छूटने के समय हालात हो जाते हैं बेकाबू, पैदल चलना तक मुश्किल भरा
  • जाम के दौरान वाहन निकालने की होड़ में लोगों के बीच आए दिन विवाद हो रहे हैं।

Jabalpur News: शहर के सबसे व्यस्ततम पेंटीनाका चौक पर दो महीने से पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। इसकी वजह से यहां रोज जाम लग रहा है। दाेपहर में स्कूल छूटते समय हालात बेकाबू हो जाते हैं। उस दौरान यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां रोजाना हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन कैंट बोर्ड और ट्रैफिक पुलिस को इसकी कोई परवाह नहीं।

जानकारों का कहना है कि कैंट बोर्ड ने दो माह पहले पुलिया निर्माण का काम शुरू कराया था, लेकिन जिस गति से काम किया जा रहा है उससे तो यह लगता है कि काम पूरा होने में काफी वक्त लगेगा। पुलिया के निर्माण और मलबे के ढेर से चौराहे का यातायात अवरुद्ध हो रहा है, जिसके कारण दिन में कई-कई बार यहां जाम के हालात बन रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि चौराहे के आसपास तीन शैक्षणिक संस्थान हैं।

जिसके चलते हमेशा इस सड़क पर यातायात का दवाब रहता है। खासतौर पर दोपहर में जब स्कूल छूटने का समय होता है, तो पेंटीनाका चौक से गोराबाजार की तरफ जाने वाली सड़क और वायएमसीए से पेंटीनाका की ओर आने वाली सड़क पर लम्बा जाम लग जाता है। दोनों ओर की सड़क पर वाहन घंटों तक रेंगते नजर आते हैं।

जाम के दौरान वाहन निकालने की होड़ में लोगों के बीच आए दिन विवाद हो रहे हैं। रोजाना लगने वाले जाम को ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस का अमला चालानी कार्रवाई में व्यस्त रहता है।

फ्लाईओवर का इंतजार

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पेंटीनाका चौक से बिलहरी की ओर जाने वाले मार्ग का शहर के व्यस्त मार्गों में शुमार है। यहां फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए, जिससे राहत मिल सके।

पेंटीनाका चौक पर पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। एक माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

-पलाश श्रीवास्तव इंजीनियर, कैंट बोर्ड

अवैध कब्जों ने भी बढ़ाई मुसीबत

पेंटीनाका चौक से बिलहरी के बीच सड़क किनारे जमे ठेले-टपरे भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सड़क किनारे हुए अवैध कब्जों की वजह से सड़क संकरी हो गई है, जिससे यहां से वाहन निकालना किसी चुनौती से कम नहीं।

Created On :   18 April 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story