शातिर चोर से पौने चार लाख का माल जब्त

Goods worth four and a half lakhs seized from a vicious thief
शातिर चोर से पौने चार लाख का माल जब्त
अपराध शाखा की कार्रवाई शातिर चोर से पौने चार लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, वर्धा. स्थानीय अपराध शाखा ने सेंध लगाकर चोरी करनेवाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर सेंधमारी के 6 मामलों का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 लाख 84 हजार 980 रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई सोमवार 4 जुलाई को दोपहर में की गई। एलसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए रामनगर पुलिस के हवाले किया। प्राप्त जानकारी अनुसार, फरियादी बलवंत मारोतीराम कोहाड निवासी साईंनगर यह 22 जून से 24 जून के दौरान घर से बाहर गांव में रहने पर अज्ञात चोर के द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी 10 हजार रुपए चुरा ले गया। फरियादी की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। साथ ही रामनगर व वर्धा शहर परिसर में रात के समय सेंधमारी का प्रमाण बढ़ जाने से स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मचारी ने आरोपी की तलाश में पेट्रोलिंग बढ़ाई। 3 जुलाई को स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड यह दस्ते के साथ पेट्रोलिंग करने के दौरान उन्हें एक अज्ञात युवक संदिग्ध स्थित में घूमते पाया गया। जिसके पश्चात पेट्रोलिंग दल द्वारा जल्द ही आरोपी की पहचान कर सेंधमारी करने वाले आरोपी प्रवीण विनायक आक्केवार निवासी एकोरी वार्ड क्रमांक 2 चंद्रपुर को गिरफ्तार किया। जिसके चलते आरोपी के पास से 3 सोने के टुकड़े वजन 76 ग्राम व चांदी का टुकड़ा वजन 156 ग्राम व नगदी 8 हजार रुपए और अन्य सामग्री ऐसा कुल 3 लाख 84 हजार 980 रुपए का जब्त किया। उक्त  आरोपी के द्वारा रामनगर पुलिस थाना के हद में 4 घरों में व हिंगणघाट पुलिस थाना अंतर्गत 2 घरों में सेंधमारी करने का पता चला। जिसके चलते आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रामनगर पुलिस के हवाले किया गया। 

Created On :   5 July 2022 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story