पानी पीने पहुंची महिला को ढाबे में बंधक बनाकर 20 दिन तक गैंगरेप

Gangrape for 20 days by taking a woman hostage in a Dhaba who came to drink water
पानी पीने पहुंची महिला को ढाबे में बंधक बनाकर 20 दिन तक गैंगरेप
ढाबा मालिक और मिस्त्री समेत 3 गिरफ्तार पानी पीने पहुंची महिला को ढाबे में बंधक बनाकर 20 दिन तक गैंगरेप

डिजिटल डेस्क सतना। पति से नाराज होकर बहन के घर जा रही भूंखी-प्यासी महिला को खाना खिलाने के बहाने ढाबा मालिक और उसके दो साथियों के द्वारा बंधक बनाकर 20 दिन तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर चौबीस घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया। टीआई पीसी कोल ने बताया कि मैहर निवासी 26 वर्षीय महिला बीते 20 नवंबर को पति से झगड़े के बाद नाराज होकर पैदल ही अमरपाटन क्षेत्र में रहने वाली बहन के पास जाने के लिए निकल पड़ी। चलते-चलते शाम करीब 6 बजे कंचनपुर तक पहुंची, लेकिन तब तक भूंख-प्यास से हालत खराब हो चुकी थी। इसी दौरान हाइवे के किनारे खुले ढाबे को देखकर पानी पीने चली गई, जहां मौजूद कर्मचारी सनी उर्फ दिनेश कुमार पुत्र रामकिशुन साकेत 30 वर्ष, निवासी रिगरा, ने उसकी बात सुनकर खाना-पानी उपलब्ध कराने के साथ ही काम दिलाने का झांसा देकर रोक लिया। उसी रात को आरोपी ने ढाबे के कमरे में महिला के साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए चुप करा दिया।
दिन में काम, रात में ज्यादती का सिलसिला-
आरोपी सनी दिन में महिला से ढाबे का काम कराता और रात में हवस का शिकार बनाने लगा। 23 नवंबर को उसकी करतूत की भनक ढाबे के मिस्त्री लल्लू यादव पुत्र रामचरण 28 वर्ष, निवासी पहाड़ी, जिला रीवा को लग गई। तब लल्लू ने सनी के साथ मिलकर पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों की घिनौनी करतूत अगले तीन दिनों तक जारी रही। 26 नवंबर को यह बात ढाबा मालिक राजेन्द्र प्रसाद पटेल पुत्र धर्मदास पटेल 52 वर्ष, निवासी जरियारी, को पता चल गई, लेकिन उसने ज्यादती रोकने की बजाय पीडि़ता को हवस का शिकार बना लिया। तीनों आरोपी 20 दिनों तक बारी-बारी से महिला के साथ ज्यादती करते रहे। उसे दिन में सिर्फ ढाबे का काम करने के लिए ही कमरे से बाहर निकाला जाता था।
20 दिन बाद मिला भागने का मौका-
अंतत: 9 दिसंबर को मौका पाकर पीडि़ता ढाबे से भाग निकली और किसी तरह घर पहुंच गई, लेकिन पति काम के लिए बाहर गया था, लिहाजा थाने नहीं आई। 12 दिसंबर को पीडि़ता का पति घर लौटा, तब पत्नी के साथ हुई ज्यादती की जानकारी लगी, तो फौरन उसे लेकर देहात थाने पहुंच गया, जहां बयान और मेडिकल जांच के पश्चात आईपीसी की धारा 376 (डी), 376 (2)(एन), 342, 344, 506 और एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह कंचनपुर स्थित ढाबे में छापा मारकर राजेन्द्र पटेल, लल्लू यादव और दिनेश साकेत को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को मैहर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई श्यामलाल रावत, रामशरण वर्मा, बाबूलाल रावत, प्रधान आरक्षक लवलेश मिश्रा, आरक्षक संजय रावत, अखलेश कुमार, अंकिता कवड़े और ज्योतिमा सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   13 Dec 2022 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story