सीएचसी देवेन्द्रनगर में हब एंड स्पोक मॉडल में निशुल्क पैथालॉजी लैब का हुआ शुभारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
देवेन्द्रनगर सीएचसी देवेन्द्रनगर में हब एंड स्पोक मॉडल में निशुल्क पैथालॉजी लैब का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर । खंड चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन ने जानकारी देेते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम के तहत सीएससी देवेंद्रनगर में हब एवं स्पोक मॉडल के तहत देवेंद्रनगर को हब और ककरहटी, बराछ, इटवांकला, रक्सेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्पोक बनाया गया है। जिसके तहत चारों पीएससी में जो भी सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे। उनको डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से सीएचसी में लाया जाएगा और वहां पर उनकी जांच की जाएगी साथ मेंं सीएससी देवेंद्रनगर में सीधे आने वाले मरीजों की जांच भी निशुल्क की जाएगी। इस लैब के द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचें की जाएंगी जैसे की थाइरॉएड फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन, टेस्ट कंप्लीट, सीबीसी ग्लाइकोसाइड, हिमोग्लोबिन लिपिड फंक्शन टेस्ट, कार्डियक मार्कर, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी, वीडीआरएल मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, सिरम इलेक्ट्रोलाइट्स इत्यादि करीब 50 प्रकार की जांच निशुल्क सीएससी में उपलब्ध है। डॉ. अभिषेक जैन द्वारा समस्त नगरवासियों व अंचल क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील की गई है जो लोग भी अपना इलाज के साथ-साथ जांच भी करवाना चाहते हैं सीएससी देवेन्द्रनगर में आकर नि:शुल्क जांच कराकर इलाज करा सकते हैं।     

Created On :   3 Sept 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story