- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना से चार की मौत, नए कोरोना...
कोरोना से चार की मौत, नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों में से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शहर के एक संक्रमित ने नागपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंगलवार को जिले में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें शहर के छह संक्रमित शामिल है। इन संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 1332 हो गए है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 46 और पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती 7 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इस तरह मंगलवार को 51 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती रायल चौक निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, रायल चौक निवासी 45 वर्षीय युवक और जुन्नारदेव निवासी 35 वर्षीय महिला की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं शहर के सिविल लाइन निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार रात नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
25 संक्रमितों में शहर के छह मरीज-
मंगलवार को सिम्स से जारी रिपोर्ट में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें शहर के गोलगंज से दो महिलाएं, फारेस्ट कॉलोनी निवासी एक युवक, नरङ्क्षसहपुर नाका निवासी एक बुजुर्ग और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती सौंसर के बुजुर्ग शामिल है। इसके अलावा जेल में एक कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं पांढुर्ना से 11, मोहखेड़ से 2, परासिया और सौंसर से 3-3 कोरोना संक्रमित मिले है।
अस्थाई जेल में नई आमद की शिफ्टिंग शुरू-
कोरोनाकाल में खजरी रोड स्थित छात्रावास को अस्थाई जेल बनाया गया है। अस्थाई जेल के सात बंदियों में से एक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे क्वारेंटाइन किया गया है। जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे ने बताया कि सोमवार से अस्थाई जेल में सामान्य धाराओं के आरोपियों को रखना शुरू कर दिया गया है। गंभीर मामलों में आरोपियों को अभी भी जिला जेल में ही रखा जा रहा है।
जिला जेल के 50 में से 49 बंदी स्वस्थ-
कोरोना वायरस की चपेट में आए 50 बंदियों में से 49 स्वस्थ होकर वापस लौट चुके है। जिला अस्पताल में सिर्फ एक बंदी भर्ती है। जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे ने बताया कि जिला जेल में कोरोना वायरस को फैलने से रोक लिया गया है। कोरोना जांच के बाद ही बंदियों को जेल में प्रवेश दिया जा रहा है।
Created On :   29 Sept 2020 10:31 PM IST