- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- इनामी डकैत बबुली गैंग के चार बदमाश...
इनामी डकैत बबुली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। बगदरा घाटी में बाइक सवार से लूटपाट करने वाले इनामी डकैत बबुली गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस ने बड़ी वारदात से पूर्व घेराबंदी कर दबोच लिया, उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और देशी पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग में कार्यरत ऋषभ पांडेय 27 वर्ष निवासी औरइया-उत्तरप्रदेश 31 अगस्त को बाइक से अपने घर जाने के लिए रवाना हुआ था। शाम करीब 7 बजे सतना पहुंचकर चित्रकूट के लिए निकला, लेकिन जब बगदरा घाटी में बटोही मोड़ पर पहुंचा तो 4 बंदूकधारियों ने रास्ता रोककर बेदम पिटाई करते हुए बाइक, मोबाइल और नगदी लूट ली थी।
यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया
इस वारदात की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से बदमाशों की तलाश शुरू की गई, तभी मुखबिर से पता चला कि लूटपाट की घटना 6 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल के साथियों ने अंजाम दिया है। ऐसे में यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया गया, तब बुधवार शाम को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि 4 बदमाश फिर से बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं, लिहाजा नयागांव टीआई संतोष तिवारी और बहिलपुरवा टीआई की संयुक्त टीम में बहिलपुरवा के जंगलों में दबिश देकर डकैतों को दबोच लिया, जिनकी पहचान कुलदीप सिंह पटेल पुत्र सीताराम 43 वर्ष निवासी नवस्ता, प्रमोद उर्फ बबलू सिंह पटेल पुत्र नवल किशोर 28 वर्ष निवासी खांच, उमेन्द्र कुमार पटेेल पुत्र चन्द्रपाल 42 वर्ष निवासी नयापुरवा-रूकमा बुुजुर्ग और रामविलास नाई पुत्र रामसिया 25 वर्ष निवासी छीतूपुर थाना बहिलपुरवा के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल व पिस्टल के अलावा ऋषभ की बाइक जब्त की गई है, चारों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस कप्तान मझगवां पहुंच गए हैं।
Created On :   5 Sept 2019 1:07 PM IST