ऑरेंज सिटी क्राॅफ्ट मेले में लोकनृत्यों ने मोहा मन
डिजिटल डेस्क, नागपुर | दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित 29 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान केंद्र की ओर से हस्तशिल्पकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 25,500 – 25,500 रुपए का प्रथम पुरस्कार ब्रॉस मेटल क्राॅफ्ट दिल्ली के दिलीपकुमार चौरसिया एवं हैंडलूम राजस्थान की ज्योति टाक को प्रदान किया गया। 15,500 – 15,500 रुपए का द्वितीय पुरस्कार फर्नीचर के लिए उत्तर प्रदेश के नदीम खान एवं मेटल लैम्प दिल्ली के मोहम्मद रफीक को प्रदान किया गया। 10,500-10,500 रुपए का तृतीय पुरस्कार जयपुरी ज्वेलरी राजस्थान के दीपांशु सोनी एवं फ्लावर्स क्राॅफ्ट हरियाणा के अशोक कुमार को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार तय मानकों पर दिए गए जैसे क्रॉफ्ट, स्टॉल की सजावट, स्वच्छता, ग्राहकों के साथ व्यवहार आदि। इन मानकों पर जो शिल्पकार खरे उतरते हैं उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष ऑरेंज सिटी क्राॅफ्ट मेले में 160 हस्तशिल्पकार पहुंचे। 13 जनवरी से लगे मेले का प्रतिदिन हजारों नागपुरवासियों ने आनंद उठाया। प्रतिदिन केंद्र परिसर के खुले रंगमंच पर विभिन्न राज्यों की लोकनृत्य प्रस्तुतियां एवं परिसर में लगे हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाॅल्स दर्शक एवं रसिकों को लुभाते रहे।
Created On :   23 Jan 2023 7:42 PM IST