- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिला अस्पताल को फाइव स्टार रेटिंग,...
जिला अस्पताल को फाइव स्टार रेटिंग, पीएस ने की ओपीडी से लेबररूम तक सवा 2 घंटे की विजिट
डिजिटल डेस्क, सतना। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने सोमवार को एक्सीलेंस जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएस ने वार्डों में मरीजों से चर्चा कर इलाज की जानकारी ली। उन्होंने सीएस डॉ. एसबी सिंह के साथ डॉक्टरों को निर्देश दिए कि इलाज में लापरवाही नहीं करें। व्यवस्थाएं ऐसी हों कि शिकायत का मौका नहीं मिले। प्रमुख सचिव ने सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर नए ओपीडी हॉल से निरीक्षण की शुरुआत की। सवा 2 घंटे की विजिट में उन्होंने ओपीडी से लेबररूम तक सब कुछ ओके बताया। पीएस ने कहा कि सीमित संसाधनों में प्रदेश के कुछ जिलों में बेहतर काम हो रहे हैं, उनमें सतना भी शामिल है। प्रमुख सचिव ने नई बस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
लड्डू की क्वालिटी के लिए टेस्ट
रसोई के निरीक्षण के वक्त गर्भवतियों को दिए जाने वाले गुड़ के लड्डू की क्वालिटी परखने के लिए पीएस ने डायटीशियन गंगाशरण तिवारी से लड्डू मंगवाए और चखकर गुणवत्ता की जांच की। लड्डू की क्वालिटी को सही बताते हुए पीएस ने आगे भी गुणवत्ता मेंटेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी और मीनू भी चेक किया।
ट्रामा और एचडीयू को मिलेगा स्टाफ
डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य महकमे के लिए प्रमुख सचिव ने अच्छे संकेत दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से डॉक्टर-स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पीएस ने बताया कि जल्द ही ट्रामा सेंटर और हाई डिपेन्डेंसी यूनिट के लिए स्वीकृत स्टाफ मुहैया कराया जाएगा। उल्लेखलीय है कि ट्रामा और एचडीयू तैयार होने के बाद भी मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है।
ये भी थे साथ में
प्रमुख सचिव ने नई ओपीडी, पुरानी ओपीडी, आयुष्मान कार्ड शाखा, आईसीयू, महिला सर्जिकल वार्ड, एसएनसीयू, ऑपरेशन थियेटर, लेबररूम, डायलिसिस यूनिट, लॉड्री एवं सेवा संकल्प आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जेडी डा. एसके सालम, डिप्टी डायरेक्टर डा. नंदनी पाठक, सीएमएचओ डा. विजय आरख, एनएचएम के संभागीय अभियंता एमके खरे, सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा, डिविजनल क्वार्डिनेटर अभय पांडेय, डीपीएम नृपेश सिंह के साथ डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
मैहर में हर दिन हो सीजर की सुविधा
पीएस ने सिविल अस्पताल मैहर में सीजर की जानकारी ली, सारी सुविधाओं के बाद भी नियमित सीजर न होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यहां नियमित सीजर की व्यवस्था कराएं। वहीं लगातार आ रही शिकायतों को देखने हुए पीएस ने सीएमएचओ को यह भी निर्देश दिए कि रामपुर बाघेलान के बीएमओ डा. आरके सतनामी को रोजाना 8 घंटे ओपीडी में बैठने की आदत डलवाएं।
Created On :   17 July 2019 1:35 PM IST