- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर...
मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर -पुलिस को ग्राहकों की भीड़ मिली

डिजिटल डेस्क सतना। लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंशिंग के नियम का पालन करने के निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए थे, लेकिन कई जगह दुकानदार मनमानी पर उतारू हंै लिहाजा पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में सामने आया, जहां मेडिकल स्टोर संचालक कुंजबिहारी सिंह पुत्र राजरूप सिंह तिवारी 52 वर्ष निवासी अरविंद नगर ने ग्राहकों के खड़े होने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे नहीं बनाए थे। भ्रमण के दौरान यहां पर पुलिस को ग्राहकों की भीड़ मिली, जिससे धारा 144 का उल्लंघन हो रहा था। तब पुलिस टीम ने संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी मोहित सक्सेना को अवगत कराया तो उन्होंने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 का अपराध करा दिया।
3 बाइक सवारों पर भी कायमी
उधर लॉकडाउन अवधि में बाइक लेकर घूम रहे 3 लोगों के खिलाफ अमरपाटन पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 19 एमबी 2150 में सवार होकर अकारण नगर में घूम रहे आरोपी आशीष तिवारी उर्फ छोटू पुत्र राजन प्रसाद 19 वर्ष निवासी चोरखरी को शुक्रवार दोपहर पकड़ा गया था, जबकि रोहित कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामरूप विश्वकर्मा 45 वर्ष निवासी लोहरौरा थाना सिटी कोतवाली को बाइक क्रमांक एमपी 19 एमए 9802 और सुनील रावत पुत्र देवशरण 23 वर्ष को बिना नंबर की पल्सर बाइक पर घूमते समय गिरफ्तार किया गया। तीनों की बाइक जब्त कर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किए गए। आरोपियों की गाडिय़ों के चालान न्यायालय में पेश किए जाएंगे।
Created On :   28 March 2020 6:52 PM IST