पीडि़ता के पिता समेत 5 पर एफआईआर, 4 गए जेल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पाक्सो एक्ट के आरोपी की खुदकुशी का मामला पीडि़ता के पिता समेत 5 पर एफआईआर, 4 गए जेल

डिजिटल डेस्क,सतना। पाक्सो एक्ट के आरोपी नीरज सिंह पुत्र सुरेश सिंह 24 वर्ष, निवासी अटरा, थाना नागौद, के द्वारा 8 अप्रैल की रात को उचेहरा क्षेत्र के गोबरांव खुर्द में फांसी लगाकर खुदकुशी के मामले में पुलिस ने नाबालिग पीडि़ता के पिता और 3 भाइयों समेत पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 306 और 34 का अपराध दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें उपजेल नागौद भेज दिया गया। इससे पहले नागौद कोर्ट से लौटते समय लालपुर के पास घेरकर मारपीट के आरोप पर भी इन्हीं 5 लोगों के खिलाफ रविवार रात को ही नागौद थाने में आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 506 और 34 के तहत कायमी की गई थी।

स्टेट हाइवे जाम करने पर 30 के खिलाफ अपराध दर्ज

वहीं उचेहरा के गोबरांव खुर्द में खुदकुशी करने वाले नीरज सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कई घंटों तक स्टेट हाइवे पर जाम लगाने वाले 30 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर यातायात बाधित करने वाले 4 आरोपियों को चिन्हित किया गया, जिनमें से पंकज सिंह, मोनू सिंह, अरविंद सिंह और अतुल सिंह शामिल हैं। अन्य आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो और फोटो खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि मृतक के परिजनों ने पहले तो लाश लेने से ही इनकार कर दिया था, बाद में मरचुरी से शव उठाकर सड़क पर रख दिया और धरने पर बैठ गए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। धरना-प्रदर्शन के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
 

Created On :   12 April 2023 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story