एसपी को पत्र सौंपकर पिता ने की कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर के वार्ड क्रमांक 8 से बड़ी संख्या में नागरिक एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कुमार प्रतीक को ज्ञापन सौंपकर जमुई में हुई मारपीट की घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। यदुनाथ सोंधिया ने बताया कि 28 फरवरी को बेटा रोहित सोंधिया भाई दीपक के साथ भांजे का जन्मदिन मनाने धनपुरी जा रहे थे, तभी जमुई गांव में सामने से आ रही ट्रक की तेज लाइट के कारण आंखें चौंधिया गईं। दोपहिया के सामने एक वृद्ध महिला के आने से दोनों बाइक से गिर गए।
तभी जुमई गांव के कुछ युवकों ने रोहित और दीपक से जमकर मारपीट की। कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंचने पर वृद्ध महिला के साथ दोनों को अस्पताल भेजने के दौरान भी एंबुलेंस में भी मारपीट की। बेटा मेडिकल पहुंचा तो वह अचेत अवस्था में था। डॉक्टरों के रैफर करने के बाद बिलासपुर फिर रायपुर में इलाज चला और वहां रोहित की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत अत्याधिक मारपीट के कारण हुई है। जमुई में बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। इस मामले की समयसीमा तय कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। एसपी को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, रविंद्र तिवारी, प्रभात पांडेय, पीयूष शुक्ला, अनुज मिश्रा, करन वर्मा, नमन सोंधिया, रासवती, मुकेश, कौशिल्या, राकेश, राहुल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
Created On :   14 March 2023 6:09 PM IST