एक व्यक्ति को मिले रोजगार से पीढ़ियां सुधरती : गोविंद सिंह राजपूत

Faces blossomed in the employment fair: Generations improve with the employment of one person: Govind Singh Rajput
एक व्यक्ति को मिले रोजगार से पीढ़ियां सुधरती : गोविंद सिंह राजपूत
रोजगार मेले में खिले चेहरे एक व्यक्ति को मिले रोजगार से पीढ़ियां सुधरती : गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क भास्करहिंदी, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में आयोजित रोजगार मेले में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा उनकी योग्यता के आधार पर काम दिया गया। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंचकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अपने संबोधन में कहा कि परिवार में अगर एक व्यक्ति को रोजगार मिल जाता है तो पीढ़ियां सुधर जाती हैं क्योंकि वह व्यक्ति अपनी नौकरी और रोजगार के जरिए पूरे परिवार को आगे बढ़ाता है।

 मंत्री राजपूत ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी समस्या नौकरी और रोजगार की ही है जिसको लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है ताकि हमारे क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवक युवतियां रोजगार प्राप्त कर सके। उन्हें रोजगार के लिए बाहर ना जाना पड़े इस लिए उन्हीं के क्षेत्र में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर उन्हें नौकरी तथा रोजगार देगी इस उद्देश्य से जैसीनगर में यह रोजगार मेला आयोजित किया गया था।  

युवक-युवतियों का किया सम्मान 
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा मंच से ऐसे युवक-युवतियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं खासतौर से क्षेत्र की युवतियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं और उनके लिए आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार से मदद कर रहा हूं  राजपूत द्वारा सुरखी के गौरव के नाम से इन सभी युवक-युवतियों को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी।

जैसीनगर से भोपाल के लिए चलेगी बस 
कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जैसीनगर से भोपाल के लिए चलने वाली एक और बस की सुविधा क्षेत्रवासियों को दी जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी यह बस जैसीनगर से भोपाल के लिए चलेगी ताकि क्षेत्र वासियों के लिए भोपाल आने जाने में कोई असुविधा ना हो। 
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जैसीनगर बृजेंद्र सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, हरनाम सिंह, अरविन्द सिंग टिंकू राजा, अशोक मिश्रा, राजू बडोनिया, लखन चौबे, डब्बू आठिया, रमेश चढ़ार, राकेश तिवारी, हेमंत, छतर सिंह, सानिल सिंग, प्रहलाद सिंह, मुन्ना पंड्या तथा एसडीएम, तहसीलदार, रोजगार अधिकारी सहित शासकीय कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   11 Jan 2023 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story