- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर...
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर 3 दिन में करें क्षेत्र का भ्रमण
डिजिटल डेस्क,सतना। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है। गुरूवार को रीवा के संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी और एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ.परीक्षित राव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही के अलावा रिर्टनिंग और सहायक रिर्टनिंग अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।
संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर संयुक्त रूप से अपने निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करें ताकि व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके। चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों और तत्वों को चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अपने खूफिया तंत्र को मजबूत करें ताकि संपर्क गांव-गांव में बना रहे। स्थानीय निर्वाचन होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के विनिर्माण और उसकी बिक्री पर कड़ी रोक लगाएं। कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि मतदान दलों के रुट चार्टों का पुलिस और राजस्व के अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन मतपत्रों से होना है, जिनकी छपाई और प्रूफ रीडिंग में विशेष सतर्कता बरतें। चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें, निष्पक्ष रहें और आपकी हर कार्यवाही निष्पक्ष दिखे भी।
बांड ओवर की करें अधिक कार्यवाही-
आईजी केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा कि स्थानीच चुनावों में सुरक्षा बल और कर्मियों का डिप्लॉयमेंट पुलिस अधीक्षक अपनी निगरानी में उपलब्ध बल के हिसाब से तैयारी करें। सभी थाना प्रभारी तीन दिन में क्षेत्र का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 107, 16 बांड ओवर की कार्यवाहियों में और तेजी लाएं। सभी थाना प्रभारी दो से तीन दिन में अपने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करें और वहां की स्थितियों पर नजर बनाएं रखें। अवैध शराब के विनिर्माण और बिक्री उपयोग पर रोक लगाने जिला स्तर पर टाइम बांड स्कॉयड बनाकर काम करें।
नामांकन प्रक्रिया का जायजा-
नगरीय निकाय के नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाने की चल रही प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निरीक्षण किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में बैठकर रिटर्निंग ऑफीसर की हैसियत से अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए जाने वाले नाम-निर्देशन पत्र भी प्राप्त किए। दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।
Created On :   17 Jun 2022 12:33 PM IST