ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल में छुट्टी के बाद भी छात्रों के खड़े रहने से लग रहा जाम
डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के जलालपुर मोहल्ले में स्थित ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यालय के बाहर प्रतिदिन जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या को वहां पर पढ़ने वाले अधिकांश कक्षा 11 व 12 के बच्चों द्वारा पैदा की जा रही है। जिससे वहां पर अपने बच्चों को लेने जाने वाले अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावकों की मानें तो कक्षा 11 व 12 में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे छुट्टी हो जाने के बाद घर पर नहीं जाते। काफी देर तक गेट के बाहर खडे़ होकर या तो एक-दूसरे बच्चों को धमकाते-चमकाते है या फिर उनके द्वारा...किया जाता है। इसके कारण वह गेट के बाहर खड़े रहते हैं। अगर कोई अभिभावक उनसे घर जाने की बात करता है तो वह उनसे भी उलझ जाते हैं। हालांकि इनके कारण जाम लगने से अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने कहा कि पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य जब श्रीराम सिंह थे तो छुट्टी होने के बाद वे गेट पर खड़े हो जाते थे। बच्चें स्कूल से बाहर निकलने के बाद सीधे अपने-अपने घरों को निकल जाते थे। लेकिन अब महिला प्रिंसिपल होने के कारण वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रही। हालांकि छुट्टी के समय कुछ अध्यापक गेट के पास खड़े तो होते हैं। लेकिन वह बच्चे इतने खुराफाती है कि उनकी बातों को नहीं मान रहे। वह बच्चें काफी दूर के नहीं बल्कि आसपास के ही हैं जो बाद में स्टेशन रोड आदि का रास्ता पकड़कर निकल जाते हैं। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों को नहीं संभाल पा रहा है। अगर वह बच्चों को नहीं संभाल पा रहे हैं तो प्रशासन का सहारा ले। अभिभावकों ने कहा कि अगर स्थिति यही रहा तो इस विद्यालय में अपने बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए सोचना पड़ेगा। क्योंकि कुछ छात्रों के कारण अभिभावकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।
Created On :   5 July 2022 4:15 PM IST