सरकारी जमीन से हटाया जाए अतिक्रमण जनसुनवाई में प्राप्त हुए 40 आवेदन

Encroachment to be removed from government land, 40 applications received in public hearing
सरकारी जमीन से हटाया जाए अतिक्रमण जनसुनवाई में प्राप्त हुए 40 आवेदन
सिवनी सरकारी जमीन से हटाया जाए अतिक्रमण जनसुनवाई में प्राप्त हुए 40 आवेदन

डिजिटल डेस्क, सिवनी । प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 40 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई की अध्यक्षता एसडीएम एचके घोरमारे ने की। जनसुनवाई में ग्राम घोघरीमाल धनौरा निवासी सज्जन सिंह खेतसिंह द्वारा ओलावृष्टि की राशि न मिलने,  सीव्ही रमन वार्ड सिवनी निवासी कल्पना प्रभात कुमार सक्सेना द्वारा पति की मृत्यु होने पर पेंशन,  जीपीएफ  की राशि तथा अन्य क्लेम न मिलने, ग्राम चंदौरीकला थाना बंडोल जिला सिवनी निवासी अमीरचंद बालकराम सनोडिया द्वारा मक्का की फ सल क्षतिग्रस्त हो जाने पर मुआवजा दिलाए जाने संंबंधित आवेदन दिए गए। इसी प्रकार आवेदकों ग्राम बिनेका टोला देवरी टीका द्वारा शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने, सीरदीवान बारापत्थर निवासी कृष्णा वानखेड़े द्वारा भूमि रिकॉर्ड सुधार विषयक, भैरोगंज सिवनी निवासी  राजेन्द्र प्रसाद मुन्नूलाल हेडाऊ द्वारा गंभीर बीमारी के उपचार हेतु सहायता राशि प्रदान किए जाने संबंधी आवेदनों पर जनसुनवाई हुई। जिसके निराकरण करने के निर्देश अधिकारी द्वारा दिए गए।

Created On :   17 Aug 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story