हाथियों की हो रही है पिकनिक, खिला रहे मनपंसद खाना हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Elephants are having a picnic, feeding their favorite food, the inauguration of the Elephant Festival
हाथियों की हो रही है पिकनिक, खिला रहे मनपंसद खाना हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ
सिवनी हाथियों की हो रही है पिकनिक, खिला रहे मनपंसद खाना हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, सिवनी। बुधवार  को कर्माझिरी परिक्षेत्र में पियोरथड़ी हाथी कैम्प में छह दिवसीय (तीन अगस्त से आठ अगस्त तक) हाथी महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व अशोक कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। प्रात: पेंच टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों को स्नान कराकर नीम तेल की मालिश की तथा नाखूनों की कटाई तथा स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा हाथी महावतों एवं चाराकटर को उचित देखभाल हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। हाथी महोत्सव के शुभारम्भ पर हाथियों को रोटी, गुड़, चना, गन्ना, नारियल, मक्का, पपीता, अनानास, केला आदि का सेवन कराया गया। हाथी महोत्सव के दौरान समस्त हाथियों को विशेष खुराक दी जाती है। वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व में पांच पालतू हाथी, जिनमें दो नर जंग बहादुर एवं गणेशा तथा तीन मादा सरस्वती, दामिनी एवं शैरोन हैं। मादा हाथी सरस्वती के अतिरिक्त अन्य सभी हाथियों का उपयोग गश्ती कार्य में पार्क प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।   इस अवसर पर पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक, सहायक वनसंरक्षक, सिवनी क्षेत्र, अधीक्षक, पेंच मोगली अभ्यारण्य, वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक, समस्त परिक्षेत्रों के वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा कर्माझिरी परिक्षेत्र के सभी कैम्प प्रभारी उपस्थित रहे।

Created On :   4 Aug 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story