एमडी के दौरे की सूचना से चकाचक हुए बिजली कार्यालय

Electricity office dazzled by the information of MDs visit
एमडी के दौरे की सूचना से चकाचक हुए बिजली कार्यालय
ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती भी हो गई बंद एमडी के दौरे की सूचना से चकाचक हुए बिजली कार्यालय

डिजिटल डेस्क,शहडोल। विद्युत मंडल के एमडी अनय द्विवेदी के शहडोल जिला प्रवास की सुगबुगाहट होते ही पूरा अमला सक्रिय हो उठा। उनकी आगमन की तैयारियां जोर शोर से होने लगीं। जहां सभी आफिसों को चकाचक करा दिया गया वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती भी बंद कर दी गई। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि एमडी का आगमन 8 अगस्त को होने वाला था, वह किन्ही कारणोंवश स्थगित हो गया है।

जिला मुख्यालय स्थित सभी आफिसों में कई दिनों से साफ-सफाई और दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने का कार्य कराया गया। सिंहपुर सब स्टेशन व अन्य आफिसों में तैयारियां की गईं। सबसे बड़ी बात कि सिंहपुर अंतर्गत जहां 11 नवंबर 2021 से बिजली कटौती की जा रही थी, वह बंद कर दी गई। क्षेत्र में तीनों फेस में सुबह 10 से 4 और सुबह 4 बजे से रात 2 बजे तक ही यानि 24 घंटे में 10 घंटे बिजली दी जा रही थी। कहा जा रहा था कि ऊपर से कटौती का शिड्यूल है। लेकिन एमडी के आने की सूचना पर कटौती आदेश का क्या हुआ, यह सवाल लोगों द्वारा उठाए जा रहे हैं।

 

Created On :   8 Aug 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story