जुमे को लेकर मस्जिदों पर लगाई गईं पुलिस बल की ड्यूटी
डिजिटल डेस्क, भदोही। जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही। सभी मस्जिदों परप्रर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई।अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जहां सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा जुमे की नमाज के दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। उनके निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो बयान जारी करने की हिदायत दी गई। वहीं कहा कि अगर कोई इस तरह की साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार पैनी नजर रखें हुए हैं। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्रवाई
बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
Created On :   8 July 2022 6:03 PM IST