- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- उपमुख्यमंत्री अजित बोले - कोयला...
उपमुख्यमंत्री अजित बोले - कोयला आपूर्ति में कमी के कारण हो सकती है महाराष्ट्र में लोड शेडिंग
डिजिटल डेस्क, बीड़। जिले की केज तहसील में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कोयले की आपूर्ति में कमी के कारण राज्य को लोड शेडिंग के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इस सिलसिले में बैठक भी संपन्न हुई है। जिसमें महराष्ट्र सहित मराठवाड़ा के पदाधिकारी और विधायक भी उपस्थित हुए थे। इसके अलावा पवार ने चीनी मिल संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में खेतों से गन्ना खत्म होने के बाद ही चीनी मिलें बंद होनी चाहिए। शुक्रवार को चीनी मिल में डिस्टीलरी प्रकल्प के उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान पवार ने कहा कि मराठवाड़ा को सांधु-संतों की भूमी कहा जाता है, हम सब किसान के बेटे हैं। हमारे राज्य में 9 साल में तीन बार सूखे के हालात बने। जिससे सूखाग्रस्त किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो अभी भी जारी है। पवार ने कहा कि मुझे मालूम है की महाराष्ट्र में कुछ चीनी मिलों की व्यवस्था गड़बड़ है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सहकार और निजी सहित सभी चीनी मिलें हर हाल में शत प्रतिशत गन्ने की पेराई करें। खेतों से गन्ना खत्म होने के बाद ही चीनी मिलें बंद की जाएं। चीनी मिलो का घाटा नहीं होगा। महाराष्ट्र में चीनी मिलो को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी दी जाएगी।
Created On :   8 April 2022 7:32 PM IST