Beed News: सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपी की याचिका - खुद को बताया निर्दोष

सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपी की याचिका - खुद को बताया निर्दोष
  • 24 अप्रैल को अगली सुनवाई
  • वाल्मीक कराड़ की अदालत में याचिका
  • कोर्ट में पिटाई का वीडियो पेश किया

Beed News. सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में 10 अप्रैल को जिला एवं सत्र व मकोका अदालत में तीसरी सुनवाई हुई। विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम अदालत में उपस्थित हुए और उन्होंने एक याचिका दायर की। इसके लिए निकम बुधवार को यहां पहुंचे थे। संतोष देशमुख की हत्या मामले में गुरूवार को हुई सुनवाई में मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड ने कोर्ट में आवेदन दायर किया है। उन्होंने अदालत में निवेदन किया कि वे निर्दोष है और उन्हें रिहा कर दिया जाए। इसके साथ ही आरोपी ने अदालत से कुछ दस्तावेज भी मांगे थे। विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने बताया कि सरकारी पक्ष की ओर से गुरुवार को अदालत में दस्तावेज दाखिल किए गए। आरोपियों ने संतोष देशमुख की पिटाई का वीडियो बना लिया था। वीडियो भी अदालत में पेश किया गया है और एडवोकेट निकम ने अदालत से अनुरोध किया है कि आरोपी को यह मामला सौंपने से पहले इस पर सुनवाई की जाए।

उज्ज्वल निकम ने इस संबंध में अदालत में हुए महत्वपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। वाल्मीक कराड ने अदालत में आवेदन दायर किया। उनका दावा है कि वो निर्दोष है और हत्या एवं जबरन वसूली से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए उन्होंने भी अदालत से उन्हें बरी करने की मांग की है। इस मामले में आरोपी ने अदालत से कुछ दस्तावेज मांगे थे। ये दस्तावेज सरकारी पक्ष द्वारा अदालत में दाखिल किये गये हैं।

आरोपियों ने संतोष देशमुख की पिटाई का वीडियो बना लिया था। निकम ने वह वीडियो अदालत में पेश किया है। आरोपी ने उस वीडियो की भी मांग की है। हालांकि, उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि सुनवाई पूरी होने तक वीडियो जारी न किया जाए।

इस मामले के कुछ सबूत सीआईडी द्वारा परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। उनी रिपोर्ट अब प्राप्त हो गई है। हालाँकि, वे सीलबंद हैं। चूंकि आरोपियों ने इसकी एक प्रति मांगी है, इसलिए निकम ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह आरोपियों के सामने सीलबंद लिफाफा खोले और इसकी एक प्रति उपलब्ध कराए।

सरपंच देशमुख हत्याकांड मामले में 26 मार्च को हुई दूसरी सुनवाई में एडवोकेट निकम ने कहा था कि वह तीसरी सुनवाई में एक अनुरोध दायर कर अदालत से आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का अनुरोध करेंगे। आरोपियों में 6 आरोपी - वाल्मीक कराड, महेश केदार, सुदर्शन घुले, प्रतीक घुले, जयराम चाटे, सुधीर सांगले - बीड जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि कृष्णा अंधाले फरार हैं। आरोपी विष्णु चाटे फिलहाल लातूर जेल में है।

देशमुख की कथित तौर पर 9 दिसंबर 2024 को हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड से जुड़े जबरन वसूली के मामले से जुड़ी है।

Created On :   10 April 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story