उमस से हो रही है परेशानी

Due to no effective monsoon system being active in the district, the rains have stopped for the time being.
उमस से हो रही है परेशानी
सिवनी उमस से हो रही है परेशानी

डिजिटल डेस्क, सिवनी । जिले में मानसून के लिए कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय न होने के कारण बारिश फिलहाल रुकी हुई है। बुधवार को दोपहर बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज फुहारें पड़ी। दिन में धूप निकलने और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण उमस महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद से अच्छी बारिश का सिलसिला फिर से शुरु होने की संभावना बनी हुई है।
कहां कितनी बारिश
भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार पहली जून से तीन अगस्त तक जिले के आठों विकासखण्डों में 722.5 औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें विकासखण्ड सिवनी में 769.2 मिमी, कुरई में 780 मिमी, बरघाट में 911 मिमी, केवलारी में 699.7 मिमी, छपारा में 748.7 मिमी, लखनादौन में 612.5 मिमी, धनौरा में 582.4 मिमी तथा घंसौर विकासखण्ड में 676.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 5779.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। पिछले साल इसी अवधि में कुल 3653.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। बुधवार को अधिकतम पारा ३१.६ डिग्री सैल्सियस और रात का पारा २४ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। बुधवार को २.२ मिमी बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विभाग का कहना है कि छह अगस्त से फिर मौसम करवट ले सकता है और फिर से अच्छी बारिश का सिलसिला शुरु होने की संभावना है।

Created On :   4 Aug 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story