- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता और...
टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। विधायक स्मिता वाघ का टिकट काटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजपा-शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए जोरदार हंगामें का वीडियो वायलर हो गया। दरअसल जलगांव लोकसभा सीट उन्मेष पाटील को देने पर अमलनेर में आयोजित भाजपा-शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक स्मिता वाघ के पति और भाजपा जिलाध्यक्ष उदय वाघ ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक डॉ. बापूराव श्रीपत पाटील को मंच पर ही लातों-घूंसों से पीट डाला। बीच बचाव में आए राज्य के जलसंपदा मंत्री और पार्टी के उत्तर महाराष्ट्र प्रभारी गिरीश महाजन को भी निशाना बनाया गया।
मंच पर शिवसेना कोटे से प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटील भी मौजूद थे। जैसे ही सम्मेलन शुरू हुआ, वैसे ही उदय वाघ के समर्थकों ने पाटील से कहा कि उन्होंने टिकट कटवाया है और उन्हें वहां बैठने का अधिकार नहीं है। इसी बीच वाघ मंच से उठे और बापूराव पाटील को लातों-घूसों से पीटना शुरु कर दिया। समर्थक भी टूट पड़े। पाटील और वाघ समर्थकों के टकराव हुआ, बीच बचाव में उतरे मंत्री गिरीश महाजन को भी गुस्सा का शिकार होना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने महाजन को भी मंच से नीचे खींचने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों को हिरासत में ले लिया। बापूराव पाटील की शिकायत पर उदय वाघ सहित छह लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
वीडियों में जिला भाजपा में चल रही अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। मामला उस वक्त का है जब भाजपा ने वर्तमान सांसद एटी पाटील का तिकट काटकर विधान परिषद सदस्य स्मिता वाघ को इस सीट से प्रत्याशी बनाया। नाराज एटी पाटील ने बगावती तेवर दिखा पारोला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री महाजन और उदय वाघ पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। इसी सम्मेलन में अमलनेर के पूर्व विधायक बापूराव पाटील ने वाघ पर आपत्तिजनक कटाक्ष भी किया था। पार्टी में आए इस संकट को देखते हुए मंत्री महाजन ने स्मिता वाघ का टिकट काटकर चालीसगांव के विधायक उन्मेष पाटील को प्रत्याशी बनाया, जिससे उदय वाघ आक्रोश में थे और सम्मेलन के मंच पर ही अपनी भड़ास निकालने लगे।
Created On :   10 April 2019 10:34 PM IST