कार लेकर फरार हो गया ड्राइवर, बांदा से मैहर दर्शन के लिए के लिए आया था कार मालिक

Driver absconding with car, owner came from banda to visit maihar
कार लेकर फरार हो गया ड्राइवर, बांदा से मैहर दर्शन के लिए के लिए आया था कार मालिक
कार लेकर फरार हो गया ड्राइवर, बांदा से मैहर दर्शन के लिए के लिए आया था कार मालिक

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर से एक दर्शनार्थी की कार समेत ड्राइवर के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बांदा में हथकरघा आयोग प्रबंधक एवं मंडल संयोजक के पद पर सेवारत 59 वर्षीय प्रेमशंकर शुक्ला पत्नी के साथ अपनी स्विफ्ट कार नंबर एमपी 19 सीबी 3163 से शनिवार को दर्शन करने मैहर आए हुए थे। सुबह 8 बजे उनके ड्राइवर सीताराम सिकरवार ने रोपवे क्षेत्र में कार पार्क की । प्रेमशंकर और उनकी पत्नी जब दर्शन के बाद लौटे तो देखा कि कार पार्किंग में नहीं है। उन्होंने ड्राइवर को फोन लगाया तो स्विच ऑफ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल से ये तथ्य सामने आया कि बंधा बैरियर और घंटाघर से होते हुए आरोपी ड्राइवर सतना की ओर भागा। 

हमेशा जेल पुलिस की वर्दी में रहता था

पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रेमशंकर शुक्ला मूलत: सतना स्थित पौराणिक टोला के निवासी हैं और बांदा में हथकरघा आयोग प्रबंधक एवं मंडल संयोजक हैं। उनसे बांदा के ही एक परिचित सोमशंकर ने सीताराम सिकरवार का परिचय ड्राइवर के रुप में कराया था। बताया गया है कि आरोपी ड्राइवर हमेशा जेल पुलिस की वर्दी में रहा करता था और लगभग डेढ़ माह से सतना की नईबस्ती में सोम शंकर की मौसी के घर में किराए से रह रहा था।

दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

सीधी के विष्णुनगर में रहने वाले एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम में शनिवार की सुबह दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  रिश्वत की यह रकम जमीन की इत्तलाबी के लिए ली गई। गोपद बनास तहसील   में पदस्थ पटवारी विद्यापति गौतम के विरूद्ध रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ग्राम जमुनिया कला निवासी शंकर प्रसाद साहू द्वारा लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की गई थी। शनिवार की सुबह-सुबह 20 सदस्यीय टीम सीधी पहुंची और पूरी तैयारी के साथ शिकायतकर्ता को रंग लगे नोट लेकर रिश्वत देने के लिए भेजा। पटवारी द्वारा रिश्वत लेते ही लोकायुक्त टीम को इशारा मिला और दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। 

शर्ट हो गई जब्त

लोकायुक्त पुलिस की यह कार्यवाई सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर हुई है। आरोपी पटवारी विद्यापति गौतम ने रंग लगे नोट अपनी शर्ट की जेब में रख लिए थे। जिसके चलते शर्ट को भी जब्त कर लिया गया। लोकायुक्त की यह कार्यवाई डीएसपी बीके पटेल की मौजूदगी में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी द्वारा की गई।
 

Created On :   6 July 2019 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story