डीएम ने किया केन्द्रीय विद्यालय व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज का निरीक्षण

DM inspected Kendriya Vidyalaya and Pandit Deendayal Upadhyay Government Model Inter College
डीएम ने किया केन्द्रीय विद्यालय व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज का निरीक्षण
भदोही डीएम ने किया केन्द्रीय विद्यालय व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज सागररायपुर (सीखापुर) डीघ में पहुंचकर वहां पर पठन-पाठन के बारे में छात्रों से जानकारी ली। केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति के साथ बैठक की गई। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कालेज के कार्यालय कक्ष, लाइब्रेरी, रसोई घर व अभिलेखों का जॉच पड़ताल किया। 
इस अवसर पर लाइब्रेरी कक्ष में जाकर डीएम द्वारा कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं प्राची यादव, तनु मिश्रा, आशुतोष बिन्द, इशु मौर्य आदि छात्रों से शिक्षिका प्रीति त्यागी द्वारा बताये गये बुक कैटलॉग, स्पाइन, बुक जैकेट आदि के बारे में सवाल-जबाब पूछा। डीएम द्वारा कक्षा नौ के छात्रों को शिक्षक द्वारा मौके पर पढ़ाये जा रहे टॉपिक ‘‘फ्रांसिसी क्रान्ति’’ के बारे में पूछा। छात्रों द्वारा सटीक जबाब न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने इतिहास की शिक्षिका की भूमिका में 14 जुलाई 1789 फ्रांसिसी क्रान्ति का भारत पर पड़ने वाले प्रभाव के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि किस प्रकार से फ्रांसीसी क्रान्ति से उपजे स्वतन्त्रता, समानता  एवं बन्धुत्व, भातृत्व की भावना, ने भारत की आजादी के साथ संविधान की प्रस्तावना में प्रेरणा प्रदान किया। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को मेहनत व लगन से पढ़ने की नसीहत देते हुए देश के प्रति योगदान करने हेतु प्रेरित किया। रसोई घर की जॉच के दौरान आज आहार मीनू के अनुसार बने रोटी, सब्जी, दाल, को चखते हुए भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। प्रधानाचार्य इन्द्रमणि मिश्रा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के कुल 25 छात्रों हेतु भोजन तैयार किया गया था एवं मौसमी फल में केला वितरित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति सम्बन्धित बैठक में प्रचार्य आशुतोष पाण्डेय ने जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों को विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा म्युजिक उपकरणों के साथ सुमधुर ध्वनि में गीत गाया गया, जिसकी जिलाधिकारी ने मुक्त कण्ठ से प्रसंसा करते हुए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में अस्थायी रूप से मॉलल स्कूल सागररायपुर में कक्षा एक से कक्षा आठ तक संचालित हो रही है। केन्द्रीय विद्यालय के लिए आवंटित 5 एकड़ भूमि जो कि पिपरिस में स्थित है का सीपीडब्ल्यूडी द्वारा सर्व कराया जा चुका है एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट उनके द्वारा तैयार की जा रही है। अगले सत्र 2023-24 में कक्षा नौ का एक वर्ग प्रारम्भ होगा इस हेतु आवश्यक संसाधन, सुविधाएं एवं सीबीएसई बोर्ड की मान्यता लेने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। प्रथम गठित प्रबन्ध समिति जिसका तीन वर्षो का कार्यकाल 5 सितम्बर 2022 को समाप्त हो रहा है। नई प्रबन्ध समिति के गठन पर जिलाधिकारी द्वारा विचार-विमर्श या गया। जिलाधिकारी ने प्रबन्ध समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं का मेडिकल परीक्षण सत्र में कम से कम दो बार कराये जाए, एवं पीने के पानी की जांच समय-समय पर कराये जाए, एवं आवश्यक प्युरिफाइर का इन्स्टालेशन सुनिश्चत किया जाए। विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना, आवश्यक फर्नीचर की कमी को जल्द से जल्द पुरा करना। पब्लिक एडेस सिस्टम का इन्स्टालेशन, पुस्तकालय व म्युजिक हेतु आवश्यक उपकरण को जल्द से जल्द को उपलब्ध कराने पर बल दिया। डीएम ने एक अभिभावक सदस्य की भॉति केन्द्रीय विद्यालय में समुचित संसाधनों एवं व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के प्रति गम्भीरता पूर्वक प्रयास के साथ कालेज प्राचार्य प्रबन्ध समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आप लोग कालेज के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करें। प्रशासन इसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य डीआइओएस नन्दलाल गुप्ता, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी संजीव भीमराव, प्रो. आईआईसीटी डॉ. एसके पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक गोपीगंज आशुतोष पाण्डेय, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज इन्द्रमणि मिश्र, अभिभाविका सदस्य संगीता देवी, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

Created On :   18 July 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story