समारोहपूर्वक आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय समारोह

District level function of Independence Day organized ceremoniously
समारोहपूर्वक आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय समारोह
सिवनी समारोहपूर्वक आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय समारोह

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिलें में 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास से किया गया। स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय,  विधायक केवलारी राकेश पाल, जिला पंचयत अध्यक्ष मालती डहेरिया, नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे,  पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव,  अपर कलेक्टर सुनीता खण्डाइत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एके सिंग सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

            कार्यक्रम में पुलिस बैड की लयबध्द ध्वनि में प्लाटून कमांडर सुनील नागवंशी के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग  तथा  वन विभाग तथा महाविद्यालय स्कूलों के एनसीसी एवं स्काउट गाईड दलों के द्वारा कदम-तालबध्द मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सभी प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। इसी क्रम में शैक्षणिक संस्थानों के देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरकलॉ की छात्राओं द्वारा रस्सी के माध्यम से मलखम की विभिन्न कलाओं ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा परेड प्रस्तुतिकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला पुलिस सिवनी, वन विभाग एवं जेल विभाग के दल को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एमएलबी स्कूल सिवनी को प्रथम, उदय पब्लिक स्कूल को द्वितीय तथा कन्या मठ स्कूल सिवनी को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Created On :   16 Aug 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story