जिले को मिली 40 पीओएस मशीनें, एडीजी ने शुरु किया अभियान

District got 40 POS machines, ADG started campaign
जिले को मिली 40 पीओएस मशीनें, एडीजी ने शुरु किया अभियान
ऑनलाइन भर सकेंगे जुर्माना, ई चालान शुरु जिले को मिली 40 पीओएस मशीनें, एडीजी ने शुरु किया अभियान

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ट्रेफिक नियमों को तोडऩे वाले अब ऑन लाइन जुर्माना भर सकेंगे। कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में भी ई चालान सेवा शुरु की गई है। एडीजी डीसी सागर एवं एसपी कुमार प्रतीक द्वारा 3 अगस्त को ई-चालान पीओएस मशीन का जय स्तंभ चौक से शुभारंभ किया गया। 

अब शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों से जुर्माने की राशि ले सकेंगे। इसके लिए जिले को 40 मशीनें आवंटित की गई है। ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों के चालानी कार्यवाई में पारदर्शिता बनी रहे और केशलेश पेमेंट को बढ़ावा हो इसके लिए ई चालान और ई पेमेंट की शुरुआत की गई है। पुलिसकर्मियों को इस मशीन का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। इस मशीन में एक साफ्टवेयर है। इसके पीछे एक कैमरा भी लगा है, जो मौके की फोटो लेगा, जिसमें ट्रैफिक नियमों की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है। जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पड़ेगा। अगर कोई नकद भुगतान करना चाहता है तो इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी। यदि पहले ई-चालान कटा है और दूसरी बार फिर नियमों को तोड़ते पकड़े गए तो यह मशीन पुराना रिकार्ड भी बता देगी।

 

Created On :   4 Aug 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story