- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- धनपुरी में भाजपा समर्थित पार्षद...
धनपुरी में भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र बनाने दिन भर मशक्कत
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने पार्षद प्रत्याशियों का टिकट 19 जून को भी जारी नहीं किया। जिले के धनपुरी नगर पालिका के साथ ही ब्यौहारी, खांड़ और बकहो नगर परिषद के लिए नामांकन की अंतिम तिथी 18 जून को समाप्त होने के बाद पार्टी प्रत्याशियों को चिन्ह जारी करने में अब जाति का पेंच फंस गया है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि 20 जून को स्कूटनी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसमें जिन उम्मीदवारों का फार्म सही रहेगा उन्ही में से टिकट जारी किया गया। यह रणनीति भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनाई है।
इस बीच रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारी जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर मशक्कत करते रहे। बताया जा रहा है धनपुरी नगर पालिका में सिंधी समाज के एक भाजपा पार्षद प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर पेंच फंस गया है। शायद पार्टी उन्हे अध्यक्ष बनाने की तैयारी है। ऐसे में पार्षद नामांकन के लिए
जाति का पेंच फंसने के बाद उपर से दबाव बनाया जा रहा है कि मनचाहा जाति प्रमाण पत्र सोमवार से पहले जारी हो जाए।
इधर टिकट जारी करने को लेकर भाजपा के जिला प्रभारी पीतांबर टोपनानी ने बताया कि इस बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर नाम तय कर लिया गया है। स्कूटनी के बाद लिस्ट जारी हो जाएगी।
Created On :   20 Jun 2022 2:26 PM IST