- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्टेट हाइवे पर मिस्त्री का शव रखकर...
स्टेट हाइवे पर मिस्त्री का शव रखकर दिया धरना
डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत धवारी में मंगलवार को मकान निर्माण के दौरान अचानक तबीयत बिगडऩे से मृत हुए राजमिस्त्री रतनलाल चौधरी पुत्र केठानी चौधरी 40 वर्ष निवासी बगहा के परिजनों और रिश्तेदारों ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के बजाए दोपहर लगभग 2 बजे चित्रकूट मार्ग पर रख दिया, जिससे स्टेट हाइवे पर जाम लग गया। यह खबर मिलते ही सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी ने मौके पर जाकर समझाने का प्रयास किया, मगर बात नहीं बनी। तब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तो सीएसपी विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, कोलगवां टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह और सिटी कोतवाली के प्रभारी केएन मिश्रा दलबल के साथ बगहा पहुंच गए।
रेडक्रास मद से प्रदान की आर्थिक सहायता —-
सीएसपी श्री सिंह ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया, तो रघुराजनगर तहसीलदार ने रेडक्रास मद से 15 हजार रुपए तत्कालिक सहायता प्रदान करने के साथ ही शासन की योजनाओं में पात्र होने पर अतिरिक्त मदद दिलाने की बात कही। इससे पूर्व मकान मालिक जगदीश त्रिपाठी ने भी अंतिम संस्कार के लिए 7 हजार रुपए का सहयोग दिया था। मृतक के परिवार में पत्नी सोनिया के अलावा 10, 7 और 5 वर्ष के 3 बेटे तथा मां और भाई हैं। रतनलाल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। अंतत: सवा 3 बजे परिजनों ने लाश उठा ली, जिसके बाद जाम खुल गया। इस बीच चित्रकूट की तरफ से आकर जाम में फंसी एम्बुलेंस को पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाकर अस्पताल रवाना कराया।
Created On :   2 Sept 2021 1:50 PM IST