दिल्ली: घने कोहरे के चलते इंडिगो और विस्तारा की कई फ्लाइटें हो रही प्रभावित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट एयर कंपनी इंडिगो और विस्तारा ने सोमवार को अपने पेसेंजर्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी से आने और जाने वाली फ्लाइट्स खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे और उसके बाद खराब विजिबिलिटी के कारण उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में फ्लाइटों में देर हुई और कई फ्लाइट्स रद्द भी हुईं।
#6ETravelAdvisory: Due to dense fog and poor visibility in the Northern region, our flights are impacted. For flight status click https://t.co/TQCzzy2a2s. For cancelled flights, visit Plan B https://t.co/Oq5OqwbyNF. You may also chat with us at https://t.co/tBjQsmj0MT. pic.twitter.com/JPMebLlNGb
— IndiGo (@IndiGo6E) December 30, 2019
इंडिगो ने गाइडलाइंस देते हुए सोमवार को ट्वीट कि "दिल्ली में खराब विजिबिलिटी के कारण हमारी फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। अपनी फ्लाइट पर नजर बनाए रखें।" विस्तारा ने भी कहा कि "राष्ट्रीय राजधानी आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट्स विलंबित हुई हैं, जिससे उसकी दूसरी फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं।"
#TravelUpdate : Due to bad weather (poor visibility) in Delhi, flights to/ from Delhi are impacted. Thank you. pic.twitter.com/4q7kpuPl6B
— Vistara (@airvistara) December 30, 2019
विस्तारा ने कहा कि "दिल्ली में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली आने और जाने वाली फ्लाइटों में देरी होगी, जिससे हमारा पूरा सिस्टम प्रभावित हो गया है।" सोमवार को इससे पहले किफायती फ्लाइट सेवा स्पाइसजेट ने भी दिल्ली आने वाले और यहां से जाने वाले अपने पेसेंजर्स को फ्लाइट के स्टेटस पर नजर रखने के लिए कहा। स्पाइसजेट ने ट्वीट किया कि "दिल्ली में खराब मौसम के कारण आने-जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। पेसेंजर्स से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट के स्टेटस पर नजर बनाए रखें।"
#WeatherUpdate Due to bad weather at Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/u9dvEZRAK7.
— SpiceJet (@flyspicejet) December 29, 2019
Created On :   30 Dec 2019 1:24 PM IST