एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को डीन ने समय की पाबंदी और संयम की दी सलाह

Dean advises punctuality and self-control to MBBS first year students
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को डीन ने समय की पाबंदी और संयम की दी सलाह
शहडोल एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को डीन ने समय की पाबंदी और संयम की दी सलाह

डिजिटल डेस्क,शहडोल। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र बिल्कुल भी महसूस नहीं करें कि वे घर से बाहर हैं। यहां समस्त मेडिकल कॉलेज परिवार आपके साथ है। यह बात बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित व्हाइट कोट व चरक शपथ ग्रहण समारोह में डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने कही। उन्होंने छात्रों को समय पर पाबंदी और संयम रखने की सलाह दी। डीन ने कहा कि छात्र परिश्रम करें और अच्छी योग्यता अर्जित कर मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह, सीएमएचओ शहडोल डॉक्टर राम शरण पांडे, सिविल सर्जन शहडोल डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, शहडोल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजेश पांडे, डॉक्टर उमेश नामदेव, डॉक्टर एनके सोनी तथा मेडिकल कॉलेज शहडोल के वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक शामिल रहे।

Created On :   24 Dec 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story