- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फैसला सुनते ही कोर्ट से भागा...
फैसला सुनते ही कोर्ट से भागा अपराधी, पुलिस ने भदनपुर के जंगल से दबोचा
डिजिटल डेस्क, सतना। छेड़छाड़ व लूट के अपराध में न्यायालय से सजा पड़ते ही फरार हुए युवक को मैहर पुलिस ने भदनपुर के जंगल से दबोच लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भदनपुर पहाड़ निवासी सुशील साकेत पुत्र रामशरण 23 वर्ष और सनुज कोल के खिलाफ वर्ष 2015 में महिला से छेड़छाड़ व लूटपाट करने पर आईपीसी की धारा 354ख व 392 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर एडीजे कोर्ट मैहर के द्वारा 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास और 4-4 हजार रूपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया। इस आदेश के बाद प्रधान आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आवश्यक कागजी कार्रवाई निपटाने लगे, तभी मौका पाकर आरोपी सुशील चम्पत हो गया। जब यह बात पुलिसकर्मी को पता चली, तब उसने कोर्ट परिसर में तलाश करने के साथ ही टीआई डीपी सिंह को सूचित कर दिया। उधर दूसरे आरोपी सनुज को एमएलसी कराते हुए उपजेल भेज दिया गया। यह आरोपी पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है।
पुलिस ने हिरासत से भागने पर आरोपी सुशील के विरुद्ध धारा 224 आईपीसी का मुकदमा पंजीबद्ध कर जोर-शोर से खोजबीन प्रारंभ कर दी। एसआई सुमित मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम भदनपुर की तरफ रवाना की गई, जिसमें शामिल पुलिस कर्मियों ने तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ ही मुखबिरों के जरिए सुराग जुटाए, तभी मंगलवार सुबह खबर मिली कि आरोपी ने भदनपुर पहाड़ के जंगलों में पनाह ले रखी है लिहाजा घेराबंदी कर तकरीबन 11 बजे सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पुन: न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, राकेश साकेत, आरक्षक रविशंकर द्विवेदी शामिल रहे। छेड़छाड़ और लूट के मामले में 5 साल के कारावास और जुर्माने की सजा पाने वाला यह आरोपी पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है।
Created On :   1 May 2019 1:32 PM IST