संदिग्द्ध परिस्थितियों में ट्रेन से गिरे नवदम्पति, पत्नी की मौत, पति गंभीर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
संदिग्द्ध परिस्थितियों में ट्रेन से गिरे नवदम्पति, पत्नी की मौत, पति गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर से धनपुरी के लिए ट्रेन में सवार हुए दम्पति 3 किलोमीटर के बाद ही रेलवे ट्रैक के किनारे लहू-लुहान हालत में पड़े मिले, जिनमें से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति को आरपीएफ जवानों ने समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया था। इस पूरे मामले में युवक की भूमिका संदिग्द्ध बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंजली सिंह 21 वर्ष अपने पति राजेश सिंह परिहार निवासी धवारी, थाना कोतवाली हाल धनपुरी के साथ 7 मई की शाम को अमरपाटन क्षेत्र के मुड़वार-सेमरिया स्थित मायके से मैहर के लिए रवाना हुई थी। जहां से शाम साढ़े 7 बजे दोनों लोग ट्रेन में सवार हो गए थे, लेकिन जैसे ही ट्रेन कुटाई के पास पहुंची। तभी रहस्यमयी परिस्थितियों में अंजली नीचे गिर गई तो युवक भी कूद गया। यह खबर रात सवा 9 बजे किसी ने रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक विपिन कुमार को दी तो उन्होंने मातहत स्टाफ को मौके पर भेज दिया, पर तब तक गंभीर रूप से घायल युवती की सांसें थम चुकी थीं। जबकि उसका पति बेसुध था, लिहाजा आरपीएफ कर्मी युवक को सिविल अस्पताल ले गए। वहीं अंजली की मौत की खबर मैहर थाने में दे दी, जिस पर रात में निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई तो सुबह होते ही शव को उठाकर मर्चुरी में रखवा दिया गया। युवक को मैहर से सतना रेफर कर दिया गया था, पर वह डॉक्टरों से झगड़ा कर यहां से कहीं चला गया। ऐसे में मृतिका की पहचान का संकट खड़ा हो गया। 

ऐसे मिली मायके वालों को खबर

उधर जब 8 जून को अंजली और राजेश धनपुरी नहीं पहुंचे तो युवक के परिजन ने मुड़वार-सेमरिया में संपर्क किया। यह खबर मिलते ही युवती के घरवाले परेशान होकर तलाश में जुट गए, कई लोग ट्रेन से धनपुरी निकल गए तो कुछ अन्य रिश्तेदार मैहर में खोजबीन करने लगे। अनहोनी की आशंका के बीच सिविल पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ से मदद मांगी गई, तभी मैहर चौकी से यह खबर दी गई कि 7 जून की घटना की जानकारी दी गई। जिससे घबराए लोग रविवार दोपहर को जब मैहर पुलिस के साथ मर्चुरी पहुंचे तो उनका डर सही साबित हुआ। मृतका अंजली ही थी। पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उधर जब युवक के बारे में पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि वह जबलपुर में भर्ती है।

अक्सर होता था झगड़ा

मैहर आए परिजन ने पुलिस को बताया कि अंजली और राजेश की शादी 8 मई 2018 को हुई थी, पर 3 माह बाद ही उनके बीच झगड़ होने लगे थे। हाल ही में मृतका बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा देने अमरपाटन आई थी। 6 जून को उसे अपने साथ ले जाने के लिए राजेश भी आ गया, तब उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। अगले दिन आखिरी पेपर देकर अंजली घर आई, तब भी दोनों में बहस होने लगी थी। इस दौरान समझा-बुझाकर शांत किया गया जिसके बाद धनपुरी के लिए रवाना हो गए थे, वहीं आरपीएफ अमले ने यात्रियों से चर्चा के आधार पर बताया कि घटना से पहले जनरल कोच में टॉयलेट के पास दम्पति के बीच झगड़ा हो रहा था, तभी महिला नीचे गिर गई। कुछ देर बाद युवक भी कूद गया।
 

Created On :   10 Jun 2019 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story