नागपुर और रामटेक में कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी मतगणना, उम्मीदवारों ने लगाया था वोट चोरी का आरोप

Counting of votes break for some time in Nagpur and Ramtek seats
नागपुर और रामटेक में कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी मतगणना, उम्मीदवारों ने लगाया था वोट चोरी का आरोप
नागपुर और रामटेक में कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी मतगणना, उम्मीदवारों ने लगाया था वोट चोरी का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को कलमना में नागपुर और रामटेक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना को लेकर सवाल उठे। ईवीएम में गड़बड़ी सहित वोटों की चोरी के आरोप लगे। प्रशासन पर उनकी शिकायत नहीं सुनने का भी आरोप लगा। जिस कारण कुछ समय के लिए प्रशासन को मतगणना भी रोकनी पड़ी। नागपुर में कांग्रेस द्वारा ईवीएम के नंबर तालमेल नहीं खाने का आरोप और इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट नहीं खुलने का आरोप लगाने के बाद पूर्व और मध्य नागपुर की मतगणना रोकनी पड़ी। उधर, रामटेक में भी कांग्रेसियों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने के बाद 2 टेबल पर गिनती को रोकना पड़ा था। इन शिकायतों को लेकर नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले और रामटेक से कांग्रेस उम्मीदवार किशोर गजभिये ने जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपनी-अपनी आपत्तियां भी दर्ज कराई गईं। हालांकि प्रशासन ने उनका समाधान करने की कोशिश की। लेकिन वे संतुष्ट नहीं दिखे।

Created On :   23 May 2019 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story