स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मानदंडों अनुरूप रोजाना दो पालियों में कराया जा रहा सफाई कार्य

Cleaning work being done in two shifts daily as per the prescribed norms of Swachh Survekshan
स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मानदंडों अनुरूप रोजाना दो पालियों में कराया जा रहा सफाई कार्य
अजयगढ स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मानदंडों अनुरूप रोजाना दो पालियों में कराया जा रहा सफाई कार्य

डिजिटल डेस्क, अजयगढ । अजयगढ़ नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर को स्वच्छता के उच्च शिखर का खिताब दिलाने के लिये एसडीएम व नगर परिषद प्रशासक सत्यनारायण दर्रो के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में निकाय प्रशासन द्वारा रोजाना सुबह एवं शाम को सफाई व्यवस्था के रोजाना प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओं अनुरूप मुख्य बाजार, बस स्टैंड परिसर एवं नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। सुबह से पुन: सफाई अभियान प्रारंभ किया जाकर जयस्तम्भ चौक से पुराने बस स्टैण्ड मुख्य मार्ग में स्थापित डिवाइडर के दोनों ओर सफाई के साथ मुख्य मार्ग में बिखरी पालीथीन के संग्रहण, लिटरबिन एवं डस्टबिन के कचरे को खाली कराने का कार्य निकाय के स्वच्छता कर्मियों द्वारा नगर के अन्य मार्गों की सफाई सहित डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को स्वच्छता के निर्धारित मानदंडों अनुरूप रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सिंह अपने अमले को लेकर घरों-घरों में जाकर लोगों से नगर को सुन्दर बनाने में सहयोग करने की अपील करते नजर आते हैं। उनके इस प्रयास से जनता जागरुक हो रही है और नगर में सफाई देखने को मिल रही है। 
 

Created On :   21 April 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story