खुले बाजार में बिक रही बच्चों की मूंग

Childrens moong being sold in the open market
खुले बाजार में बिक रही बच्चों की मूंग
मध्यान्ह भोजन योजना खुले बाजार में बिक रही बच्चों की मूंग

डिजिटल डेस्क, सिवनी। मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत साबूत मूंग वितरण का नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में अध्धयनरत प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में जिले की 647 राशन दुकानों में प्राप्त आवंटन अनुसार विक्रेताओं द्वारा मूंग का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया। स्कूलों से समस्त प्रायमरी व माध्यमिक शाला में अध्धयनरत छात्रों टोकन जारी कर दिए गए परंतु स्कूलों द्वारा जारी टोकन में वर्णित मात्रा अनुसार राशन दुकानों को आवंटन प्राप्त नही हो पाया जो कि राशन दुकान विक्रेताओ के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओ को स्कूलों द्वारा जारी टोकन लेकर अभिभावक व छात्र छात्राएं राशन दुकानों में पहुंचकर मूंग के लिए विक्रेताओं को परेशान कर रहे है परंतु राशन दुकानों को मूंग का आवंटन कम प्राप्त होने से 100 फीसदी टोकन प्राप्त छात्र छात्राओं को मूंग प्रदाय करने में समस्या निर्मित हो रही है। मप्र सहकारी समिति महासंघ जिला सिवनी के जिलाध्यक्ष जोगेश ठाकुर द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जिले में संचालित 647 राशन दुकानों में स्कूलों द्वारा प्रायमरी व माध्यमिक शाला में अध्धयनरत छात्र छात्राओं के जारी टोकन में वर्णित मात्रा अनुसार साबूत मूंग का शत प्रतिशत आवंटन उपलब्ध करवाया जाए ताकि समस्त छात्रों को मूंग प्रदाय की जा सके।

बाजार में बेच रहे हैं अभिभावक-

जिले में छात्रों को दी जा रही मूंग अब बाजार में बिकती नजर आ रही है। बाजार में उपलब्ध मूंग की अपेक्षा काफी कम दामों में अभिभावक दुकानदारों को  बेच रहे हैं। एक-एक छात्र को दस किलो या अधिक मूंग मिली है। ऐसे में अभिभावक इस मूंग को दुकानों में खपा रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि स्कूली छात्रों को जो मूंग मिली है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है। दाने छोटे हैं और कचरा अधिक है। इस तरह दुकानों में मूंग बेचे जाने की शिकायत जिला मुख्यालय के अलावा धूमा आदि ग्रामीण इलाकों से भी मिल रही है। जिस पर निगरानी की जरूरत है।
 

Created On :   1 Jun 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story