बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आज बंद का आह्वान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी में भी होगा प्रदर्शन,आगे आए संगठन बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आज बंद का आह्वान

डिजिटल डेस्क,सिवनी। एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में लोगों का आक्रोश सामने आ रहा है। सोमवार की इस घटना के बाद आरोपी को कड़ी सजा दिलाने, मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने और पीडि़ता को  सरकारी सहायता दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा बरघाट बंद का आह्वान किया गया है। सोमवार की सुबह इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि लोगों ने पहले ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है मामला

सोमवार को जब पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा था उस समय बालदिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही बरघाट क्षेत्र की 13 वर्षीय एक बच्ची को आरोपी सलीम पिता सत्तार खान (35) निवासी बम्होड़ी ने रास्ते में रोककर दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची के शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 376, 376 (3), 341 भादवि, 3, 4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया।

विधायक ने सौंपा ज्ञापन

घटना की जानकारी मिलने के बाद बरघाट के विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा ने एसपी और थाना प्रभारी डूंडासिवनी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मामले पर फौरन संज्ञान लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए। घटना को लेकर लोगों मे काफी आक्रोश है जिसके कारण शांति भंग होने की आशंका है। विधायक का कहना है कि इसलिए मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई हो।

संगठनों ने किया बंद का आह्वान

घटना के विरोध में विश्व हिंदु परिषद एवं बजरंग दल द्वारा 16 नवंबर को बरघाट बंद का आव्हान किया गया है। इस बंद को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है। संगठनों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा देकर उसकी संपत्ति प्रशासन कुर्क करे। इसके अलावा पीडि़त बालिका की शिक्षा की पूरी व्यवस्था भी प्रशासन करे और पीडि़त परिवार को मुआवजा दिया जाए। इसके बाद 17 नवंबर को दोपहर दो बजे कचहरी चौक सिवनी में उपरोक्त मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
 

Created On :   16 Nov 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story