अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर कार्रवाई भी कोरम पूरा करने तक सीमित रहा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर कार्रवाई भी कोरम पूरा करने तक सीमित रहा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोटमा रोड पर नाला किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला हो या फिर शहर से पिपरिया गांव में नाला का स्वरुप प्रभावित कर सरकारी जमीन पर निर्माण का मामला हो। नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम मनमानी को अंजाम दिया जा रहा है।

हाउसिंग बोर्ड में पार्क की सरकारी जमीनों पर मनमाना अतिक्रमण कर लिया गया। नगर पालिका के सामने पार्क की जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया। इस तरह से शहर में ऐसे दूसरे स्थान भी हैं, जहां अतिक्रमण कर निर्माण के बाद लोगों को निस्तार में परेशानी हो रही है। बाजार क्षेत्र में तो सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए नगर पालिका को जमीन नहीं मिल रहा।

- धारणाधिकार के 982 आवेदन आए हैं। पटवारी और आरआई से प्राप्त रिपोर्ट को नजूल शाखा को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई नजूल विभाग द्वारा किया जाएगा।
भरत सोनी तहसीलदार सोहागपुर

- नरसरहा में उद्योग को जमीन आबंटित होने के बाद उन्हे भी अतिक्रमण रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए था। हमें सूचना मिलते ही टीम भेजा गया था। मेला मैदान व नदी-नाला की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिलने पर बेदखली नोटिस व अन्य कार्रवाई की जा रही है। इन प्रक्रियाओं में थोड़ा समय जरुर लगता है।                    प्रगति वर्मा एसडीएम
 

Created On :   12 Jan 2023 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story