लोकल स्टैंड में लग रही दूसरे स्टेट परमिट की बसें

Buses of other state permits being installed in the local stand
लोकल स्टैंड में लग रही दूसरे स्टेट परमिट की बसें
सिवनी लोकल स्टैंड में लग रही दूसरे स्टेट परमिट की बसें

डिजिटल डेस्क, सिवनी। बस ऑपरेटरों और अफसरों की मिलीभगत से बसों के संचालन में मनमानी रूकने का नाम ही नहीं ले रही। शहर में दो बस स्टैंड है लेकिन प्राइवेट बस स्टैंड में दूसरे स्टेट परिमिट की बसें आ रही हैं। जबकि ऐसे परमिट की बसों को सरकारी बस स्टैंड में आना है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा। वर्तमान में स्थिति यह है कि प्राइवेट बस स्टैंड में दूसरे स्टेट की करीब ३० से ३५ बसें आ रही हैं। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है लेकिन अफसरों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बसों के निर्धारित बस स्टैंड में नहीं लगने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह है स्थिति
प्राइवेट बस स्टैंड में नागपुर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल के अलावा रायपुर आने जाने वाली बसें आ रही हैं। जबकि स्टेट कैरिज की परमिट की बसों को सरकारी बस स्टैंड में लगना है। नागपुर और जबलपुर की बसें जब प्राइवेट बस स्टैंड में आ रही हैं तो वहीं सरकारी बस स्टैंड में भी नागपुर जबलपुर की बसें आ रही हैं। जब स्टेट परमिट की बसों के लिए स्टैंड निर्धारित है तो उसके बाद भी बस संचालक मनमानी कर रहे हैं।
ऑल इंडिया परमिट बसों की एंट्री
शहर के अंदर ऑल इंडिया परमिट की बसों में एंट्री नहीं होना है लेकिन उसके बाद भी रात में बसों की आवाजाही होती है। रात दस बजे के बाद से तीन बजे तक की स्थिति में करीब २० से अधिक बसें आती हैं। इसको लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऑल इंडिया परमिट की बसों में बीच बीच में सवारियां बैठालने का कोई नियम नहीं है लेकिन बसों में सवारियां भरी जाती हैं। इन बसों में भी क्षमता से अधिक सवारियां भरी जाती हैं। खासकर स्लीपर बसों में हैं।

Created On :   24 Aug 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story