- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खोही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई...
खोही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, एक यात्री की मौत, 6 लोग हुए घायल।
डिजिटल डेस्क, सतना। बरौंधा थाना अंतर्गत खोही घाटी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित टीले से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक यात्री की जान चली गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19पी-0840 बुधवार शाम को सतना से सवारी लेकर पाथर कछार जा रही थी, तभी लगभग 6 बजे खोही घाटी में चालक की लापरवाही से बस बेकाबू होकर सड़क को छोड़ते हुए एक ऊंचे टीले से जा टकराई। इस दौरान घबराहट में 17 वर्षीय शिवम पुत्र मुन्ना उर्फ मोतीलाल कहार, निवासी पाथर कछार चलती बस से कूद गया, जिससे उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आ गई, वहीं झटके लगने से 6 अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवम को तुरंत मझगवां अस्पताल भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन सतना पहुंचते ही उसकी सांसें थम गईं। बताया गया कि बस क्लीनर चला रहा था जबकि ड्राइवर पिंड्रा से ही शराब पीकर पीछे बैठ गया था। दुर्घटना के बाद दोनों मौके से चम्पत हो गए। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।
Created On :   14 April 2022 12:56 PM IST