अंतिम स्तर तक पहुंचाएं किसानों की योजनाएं

Bring farmers plans to the last level
अंतिम स्तर तक पहुंचाएं किसानों की योजनाएं
सिवनी अंतिम स्तर तक पहुंचाएं किसानों की योजनाएं

डिजिटल डेस्क, सिवनी । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में शुक्रवार राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों, नामांतरण-बटवारा, सीमांकन तथा प्राकृतिक आपदा के विरूध्द राहत राशि वितरण प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालयवार प्रगति की समीक्षा कर अपेक्षानुसार प्रगति न करने वाले अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अधिकतम प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए, वहीं राहत राशि वितरण में गति लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों की केवायसी पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-गिरदावरी प्रक्रिया के ग्रामस्तर तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Created On :   23 July 2022 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story