Panna News: वैवाहिक कार्यक्रम में पुरानी बुराई पर डण्डे से मारपीट

वैवाहिक कार्यक्रम में पुरानी बुराई पर डण्डे से मारपीट
  • ग्राम रैयासांटा में वैवाहिक कार्यक्रम
  • वैवाहिक कार्यक्रम में पुरानी बुराई पर डण्डे से मारपीट

Panna News: सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रैयासांटा में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुरानी बुराई पर एक ३४ वर्षीय युवक के साथ उसके मामा के लडके द्वारा डण्डे से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी युवक भगवती प्रसाद उर्फ पिंकू पिता मनबहोरी विश्वकर्मा उम्र ३४ वर्ष निवासी ग्राम चंद्रावल थाना सिमरिया ने घटना विवाद की रिपोर्ट सिमरिया थाने में दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि २० अप्रैल को रैयासांटा में वह अपनी भनेजन के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रात्रि में करीब ०१:३० बजे पंगत में बैठकर भोजन कर रहा था तभी उसका मामा का लडका अनिल विश्वकर्मा जिससे हमारी काफी साल से बुराई चल रही है गालियां देने लगा। मना किया तो वहीं बारी से एक डण्डा उठाकर मारपीट की गई जिससे चोटें आई और खून निकलने लगा। मौके पर पगरा के अर्पित विश्वकर्मा एवं पबइया नागौद के अरूण विश्वकर्मा ने बीच-बचाव किया। अनिल विश्वकर्मा जाते समय कह रहा था कि आज तो बच गया दोबारा मिलेगा तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी अनिल विश्वकर्मा के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

Created On :   22 April 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story