Panna News: अखिल भारतीय इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा में जय अग्रवाल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा में जय अग्रवाल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • जनवरी माह में नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा परीक्षा आयोजित
  • अखिल भारतीय इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा में जय अग्रवाल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Panna News: जनवरी माह में नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा अखिल भारतीय इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका हाल ही में परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। जिसमें पवई नगर के जय अग्रवाल पिता सतीश अग्रवाल ने 99.37 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जय ने अपनी पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पन्ना से की है। उनकी इस उपलब्धि में उनके शिक्षकों, पिता एवं भाई तरुण अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनका यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन का प्रतिफल है साथ ही उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा भी है जो प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेने का सपना देखते हैं। उनकी सफलता से पूरे परिवार सहित नगर एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जय को उनके मित्रों, परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा लगातार बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उनके पिता सतीश अग्रवाल पवई नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं।

Created On :   22 April 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story