भाजपा मण्डल अध्यक्ष व उनके भाई पर जमीन हडपने का आरोप पीडित ने कलेक्टर से की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । भारतीय जनता पार्टी के मोहन्द्रा मंडल अध्यक्ष और ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के नवनिर्वाचित सरपंच सहित उनके भाइयों पर गांव के ही राममिलन पिता बोखेलाल चौरसिया उम्र 73 वर्ष ने अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। कलेक्टर को दिए शिकायती आवेदन में राम मिलन चौरसिया ने आरोप लगाया है कि पटवारी हल्का नंबर 29 की आराजी नंबर 1446 रखवा क्रमांक 0.05 हेक्टेयर के अंश भाग 16 बाई 36 वर्ग फुट पर मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया के छोटे भाई बल्लू ने ०2 वर्ष पहले अवैध कब्जा हेतु मकान का निर्माण कर लिया था। उक्त जमीन का सीमांकन होने के साथ दो बार स्थगन भी हो चुका है पर पुलिस द्वारा मंडल अध्यक्ष और नवनिर्वाचित सरपंच के प्रभाव के आगे कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। विगत एक पखवाड़े पूर्व राममिलन चौरसिया की जमीन में मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया के छोटे भाई बल्लू, वेद प्रकाश और विद्याभूषण द्वारा तारवाड़ी उखाड़ दी गई थी। जिससे आवेदक की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। राम मिलन चौरसिया का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया के राजनैतिक रसूख के दबाव के आगे निष्पक्षता से काम नहीं कर रही है। उन्होंने पन्ना कलेक्टर से निष्पक्षता से जांच कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
Created On :   30 July 2022 5:19 PM IST