- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- डेढ़ लाख का बिल बकाया, विभाग ने काट...
डेढ़ लाख का बिल बकाया, विभाग ने काट दी बिजली, मॉडल स्कूल की पढ़ाई प्रभावित
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल भटिया में समस्या के कारण बच्चे परेशान हैं। मॉडल स्कूल का एक वर्ष से बिद्युत कनेक्शन विभाग जैतपुर द्वारा काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल का बिजली का बिल करीब डेढ़ लाख रुपए बकाया है। जिसके कारण बच्चों को पानी एवं टायलेट की भारी समस्या है। इसके कारण बच्चे पढ़ नहीं पाते। इसे लेकर अभिभावकों में काफी रोष है।अभिभावक अरुण सिंह परिहार, सनत सिंह सेंगर, कन्हैया लाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि एक दो दिवस के अंदर लाइट की व्यवस्था नहीं की गई तो विद्यालय के सामने अनशन में बैठने का निर्णय सभी अभिभावकों द्वारा लिया गया है।
वर्तमान में विद्यालय की व्यवस्था ठीक नहीं है। विद्यालय की पोताई, रंग रोगन तक नहीं कराया गया है। चारों तरफ कांच टूट गया है। रात्रि में कोई चौकीदार की व्यवस्था न होने के कारण भवन सुरक्षित नहीं है। अधिकारियों ने अभिभावकों द्वारा संपर्क करने पर आश्वासन दिया था कि दो-तीन के अंदर व्यवस्था दुरुस्त कर दिया जाएगा। लेकिन समस्या जस की तस बना हुई है। अभिभावकों ने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार जैतपुर आदि से आग्रह किया है कि तीन दिवस के अंदर समस्या का निराकरण करें, नहीं करने पर आमरण अनशन व विद्यालय में ताला बंद भी किया जाएगा।
Created On :   3 Sept 2022 5:50 PM IST