बाइक की ठोकर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत असरार के पास बाइक की ठोकर लगने से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोरेलाल सिंह पुत्र रामकुमार सिंह 67 वर्ष, सोमवार दोपहर को लगभग 1 बजे खेत से साइकिल पर बैठकर घर जा रहे थे, तभी सुघरा नाला के पास पीछे से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएफ 3732 पर आई युवती ने साइकिल को जोरदार ठोकर मार दी और खुद भी गिर गई। दुर्घटना में बुजुर्ग और युवती घायल हो गए, जिस पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अमरपाटन अस्पताल ले जाया गया।
गंभीर रूप से घायल गोरेलाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। देर शाम बाइक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। उक्त मोटरसाइकिल दिनेश सिंह पुत्र राम सिंह निवासी महुरछ थाना रामपुर बाघेलान के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है, जिसे प्राची सिंह नामक युवती चला रही थी।
Created On :   3 Jan 2023 2:41 PM IST