आईसेक्ट द्वारा “लेखक से मिलिए” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Bhopal News: RNTU felicitated for contribution in the field of Skill Development and Women Entrepreneurship
आईसेक्ट द्वारा “लेखक से मिलिए” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भोपाल आईसेक्ट द्वारा “लेखक से मिलिए” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्वरंग के अंतर्गत आईसेक्ट के इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में लेखक से मिलिये कार्यक्रम में आईसेक्ट पब्लिकेशन की 3 कविता संग्रह पुस्तक “खिलाफ ही मुझको पाओगे” (लेखक - डॉ राजेश नीरव) एवं “प्रेम आंगन” (लेखक - श्री राजकुमार हांडा) तथा कहानी संग्रह “हाइवे के देवदूत” (लेखक - श्री चंद्रशेखर साकल्ले) का विमोचन एवं चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लेखकों द्वारा अपनी नवप्रकाशित पुस्तकों में से रचनाओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक  डॉ विकास दवे ने आईसेक्ट पब्लिकेशन के इस कार्य की सराहना की जिसमे सिर्फ पुस्तकों का प्रकाशन ही नही किया जा रहा बल्कि लेखक एवं पाठक दोनों को शामिल करके इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान इंदौर श्री प्रतीक सोनवलकर ने पुस्तक संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी लेखकों को अपनी शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार श्री सूर्यकांत नागर ने लेखकों को शुभकामनाएं दी एवं सभी को मार्गदर्शन भी दिया। वनमाली सृजनपीठ भोपाल के अध्यक्ष वरिष्ठ कथाकार श्री मुकेश वर्मा ने विश्वरंग अंतर्गत पुस्तक संस्कृति के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही पुस्तक यात्रा जैसे अनूठे एवं अनुकरणीय कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया। आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री महीप निगम ने आईसेक्ट पब्लिकेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन सर्वश्री शुभम चतुर्वेदी, अभिजीत चौबे एवं श्याम दुबे ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आकाशवाणी इंदौर की सुश्री अनुभूति निगम ने किया।
 

Created On :   3 April 2023 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story