रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय मे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर के तत्वावधान मे आइसेक्ट के HR / LD के द्वारा दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजत किया गया.विषय था FDP on Cyber Security Ethical Hacking.
इसका नेतृत्व कंप्यूटर साइंस आईटी डिपार्टमेंट की तरफ से श्रीमती वर्षा जोटवानी एवं HR / LD से श्रीमती अर्चना जैन के द्वारा किया गया. रबीन्द्रनाथ टैगोर के वाईस चांसलर श्री ब्रह्म प्रकाश पेठिया जी ने इस सत्र का उद्धघाटन किया एवं प्रशिक्षुओं को इस प्रशिक्षण के उद्देश्य व लाभों से अवगत करते हुए इस तरह के आयोजन को सराहनीय बताया | इस प्रशिक्षण में Cyber Security Ethical Hacking के पेचदिगियों से फैकल्टीज को अवगत कराया गया. इस सत्र मे कंप्यूटर साइंस, आईटी, इंजीनियरिंग, लॉ, Humanities लिबरल आर्ट, डिपार्टमेंट के फैकल्टीज ने उत्साह से भाग लिया एवं स्किल्स को डेवलप करने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण पहल बताया.
रजिस्ट्रार, RNTU श्री विजय सिंह जी, प्रो-चांसलर, श्रीमती अदिति चतुर्वेदी वत्स ने भी इस प्रकार के टेक्निकल एवं मैनेजमेंट सत्र करते रहने के प्रयासों की सराहाना की. HR / LD के हर सत्र को श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी, डायरेक्टर, आईसेक्ट ने सहयोग दिया है एवं प्रेरणा के स्रोत रहे है | RNTU के HR Head, श्रीमती रश्मि खन्ना एवं HR Head AISECT श्री सुमित मल्होत्रा जी के सहयोग से इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया. इस मे क़रीब 18 फैकल्टीज ने भाग लिया. श्री महेश श्रीवास्तव जी व टीम, All India IT Association, Expert Trainer थे।
Created On :   2 March 2023 6:59 PM IST