हजारों लाभार्थियों को पोषणयुक्त सुरक्षित अन्न योजना का लाभ
डिजिटल डेस्क, खामगांव। पोषणयुक्त सुरक्षित अन्न योजना जिले में चलाई जा रही होकर सन २०२२-२३ इस साल के लिए कृषि तंत्रज्ञान व्यवस्थापन विभाग अंतर्गत खरीफ हंगमा में सब्जी उपलब्ध होने के दृष्टि से जिले के ६ हजार ४२६ लाभार्थी को परसबाग किट बीज आपूर्ति कि जा रही हैं। कुपोषित बालकों को पोषणयुक्त आहार मिले यह इस योजना का उद्देश होकर महाबीज परसबाग कीट की आपूर्ति करने वाले हैं। किसान परिवार के अन्न सुरक्षा बाबत पोषण सुरक्षिता भी महत्व की हैं, आहार में प्रथिने, जीवनसत्व एवचं खनिज आवश्यक पोषणमूल्य उपलब्ध हुए तो शरीर की रोग प्रतिकारशक्ति बढती हैं। आज की स्थिति में कुपोषण यह अन्न मकता कारण न होकर पोषण मूल्य के अभाव होने का साबित हुआ हैं, राष्ट्रीय परिवार आरोग्य सर्वेक्षण नुसार पोषण मूल्य आभाव छोटे बालकों में तथा महिलाओं में खून में हिमोग्लोबिन की कमी नजर आती हैं। जिस कारण अॅनिमिया जैसे गंभीर बिमारी को सामने जाना पडता हैं, पोषण मूल्य के कमी सेवन कारण ग्रामीण परिसर के बच्चों में खुटणे जैस गंभीर परिणाम नजर आने का अधोरेखित किया हैं, जिस कारण अपने रोज के आहार में विविध प्रकार के कडधान्य एवं सब्जी होना आवश्यक हैं। किसान परिवार को विविध सब्जी, कडधान्य के बीज किट आपूर्ति कर उसकी बुवाई कि तो आनेवाले उत्पादन से पोषण मूल्य की जरूरत पुरी कर सकेंगे। उसी तरह हम खुद बुवाई किए खेत में किड रोग के लिए जहरीली दवाई का छिड़काव का प्रमाण मर्यादित रखकर तथा पूरी तरह से टालते विषमुक्त सुरक्षित अन्न किसान परिवार को मिल सकता हैं। उस दृष्टि से २०२२-२३ इस साल के लिए यह योजना प्रस्तावित कि गई हैं, पोषणयुक्त एवं सुरक्षित अन्न की आपूर्ति करना, संतुलित अन्न की आपूर्ति करना, सुरक्षित, जिस के चलते कुषोपण कम करना यइ इसके पिछे का उद्देश हैं। तहसील कृषि अधिकारी बिपिन राठोड के मार्गदर्शन में आत्मा के योगेश पडोल, निवृत्ती नागे व्यवस्थापन कर रहे है।
किट में साग-सब्जी के इन बीजों का समावेश
काशीफल १० ग्राम, तुरई ५ ग्राम, चिकनी तुरई ५ ग्राम, भेंडी ५ ग्राम, चौलाई २० ग्राम, वाल १० ग्राम, मेथी ४० ग्राम, गाजर १० ग्राम, गवार १० ग्राम, मिरची ५ ग्राम, हरी धनिया २० ग्राम ऐसे बीज किट मिलेगी।
Created On :   18 July 2022 5:34 PM IST